तीन के खिलाफ मुकदमा तीस बड़े बकाया दारो के कनेक्शन कटे

दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़

पचास हजार से अधिक के तीस बड़े बकायादारों के खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही तीन के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा में मुकदमा

स्थानीय तहसील क्षेत्र के तहसील मुख्यालय के नाम से सुदनीपुर में बना विद्युत सब स्टेशन स्थापित है ।जहाँ से नगर क्षेत्र सहित तहसील और ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की जाती है ।एक तरफ लोकसभा चुनाव व भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार की तरफ से निर्देश दिया गया था जिसके अनुपालन में विद्युत विभाग की चेकिंग बन्द कर दी गयी थी ।6 माह बाद फिर एक बार विद्युत बकायादारों के खिलाफ अभियान की शुरुवात हो गयी जिसके तहत तहसील मुख्यालय विद्युत केंद्र के अवर अभियंता देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सुबह आठ बजे से चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके तहत चमावा तथा बूढ़ापुर बदल गाव में सैंकड़ो आवासीय परिसरों का बारीकी से निरीक्षण किया गया जिसमें चमावा बूढ़ापुर बदल गाव के पचास हजार से अधिक विद्युत बकायादार विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत विछेदन की कार्यवाही की गई और तीन विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा में मुकदमा किया गया ।विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही से अगल बगल के गावो में भी अफरा तफरी मची रही इस अभियान में आशीष पाल सन्तोष शर्मा अखिलेश विपिन सिकन्दर रमाकांत राजकुमार सिल्लू इम्तेयाज आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *