पूर्वांचल में बह रही है विकास की गंगा , मुख्यमंत्री

सीएम योगी ने किया गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण, कहा—अब पूर्वांचल में बह रही है विकास की गंगा
चार जिलों को जोड़ने वाला यह एक्सप्रेसवे पूर्वांचल की प्रगति का नया आधार बनेगा।

दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़ फूलपुर- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को आजमगढ़ के सलारपुर में एक विशाल जनसभा के बीच गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और भारी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। समारोह के बाद मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्वांचल के भविष्य को लेकर अपनी विकास दृष्टि साझा की।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पूर्वांचल अब आतंक या पिछड़ेपन का नहीं, बल्कि अदम्य साहस, राष्ट्रभक्ति और प्रगति का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर कुंवर सिंह का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि उस दौर में ऐसी कनेक्टिविटी होती, तो आजादी की लड़ाई बहुत पहले मुकाम तक पहुँच जाती।

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर भी तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जो नेता पहले जाति और मजहब की राजनीति कर पूर्वांचल को नजरअंदाज करते थे, आज वे विकास की इस गंगा को देखकर असहज हैं। उन्होंने बताया कि प्रयागराज से सोनभद्र तक गंगा एक्सप्रेसवे और अब गोरखपुर से आजमगढ़ तक लिंक एक्सप्रेसवे पूर्वांचल की बदलती तस्वीर के प्रमाण हैं।

📌 गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे: विकास की नई रेखा

लंबाई: 91.35 किलोमीटर

प्रारंभ बिंदु: जैतपुर, गोरखपुर (NH-27)

समापन बिंदु: सलारपुर, आजमगढ़ (पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से संपर्क)

जिले: गोरखपुर, संत कबीरनगर, आंबेडकरनगर, आजमगढ़

कुल लागत: ₹7283.28 करोड़ (भूमि अधिग्रहण सहित)

भविष्य की योजना: छह लेन तक विस्तार

🛣️ निर्माण दो चरणों में

  1. जैतपुर (गोरखपुर) से फुलवरिया (आंबेडकरनगर) – 48.317 किमी
  2. फुलवरिया से सलारपुर (आजमगढ़) – 43.035 किमी

🚀 विकास को मिलेगी गति

इस एक्सप्रेसवे के चालू होने से न सिर्फ पूर्वांचल में सड़क संपर्क बेहतर होगा, बल्कि रोजगार, व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नए अवसर सृजित होंगे। यह मार्ग लखनऊ, दिल्ली जैसे महानगरों से बेहतर संपर्क प्रदान करेगा और औद्योगिक निवेश को भी आकर्षित करेगा।

😊 जनता में उत्साह और आभार

स्थानीय लोगों ने इस परियोजना को क्षेत्र के लिए ‘सपनों के पूरे होने’ जैसा बताया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यह एक्सप्रेसवे ना केवल यात्रा को सुगम बनाएगा, बल्कि पूर्वांचल को आत्मनिर्भर और उन्नत क्षेत्र के रूप में स्थापित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *