दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
भाई बहन के रक्षा की कसम के पवित्र रिश्ते के लिए प्रसिद्ध रक्षा बन्धन के पावन पर्व पर चौक चौराहों पर बहनों का रहा जमावड़ा
भाई बहन के पवित्र रिश्ते बहनों की रक्षा की कसम के लिए हाथों की कलाई पर बधने वाले धागे के इस प्रसिद्ध त्योहार रक्षा बंधन के इस पावन पर्व पर पूरे क्षेत्र में धूम मची रही, चौक चौराहों पर मिठाई की दुकान राखी की दुकान पर भीड़ लगी रही बाईक पर सवार बेटे पति के साथ बहने चौराहों पर राखी मिठाई खरीदते हुए दिख रही थी ।शुभ मुहूर्त एक बचे के बाद होने से भाई भी आज घरो पर रुककर बहनो का इंतजार करते रहे और शुभ मुहूर्त में बहनो के हाथों अपनी कलाई पर राखी के धागे बंधवाकर वह रक्षा की कसम को दोहराते रहे बहन थाली में दीप धूप चन्दन तिलक लेकर दीप जला भाईयो को।आरती उतारो ओर तिलक लगाकर भाईयो की कलाई में उस धागे को बांधकर कसम निभाने का वादा लिया मीठा खिलाकर पानी पिलाया शहर्ष भाईयो ने बहनों को अपने सामर्थ्य के अनुसार गिफ्ट प्रदान किया छोटे भाईयो ने पैर छू कर आर्शीवाद लिया तो बड़ो ने आशीर्वाद दिया ।चौक चौराहों पर बसों टेम्पो मोटरसाइकिलों पर आती जाती दिखी बहने।सब मिलाकर रक्षा बन्धन के इस पावन पर्व की चहुओर धूम रही।