मदरसा नज्म उलूम के तत्वावधान में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर आज़मगढ़. फूलपुर के स्थानीय कस्बे के मदरसा नजमुल उलूम के नाजिम मौलाना मसूद अहमद की अध्यक्षता में कस्बे में तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें कस्बा और आसपास के हजारों लोगों ने इस तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया और स्वतंत्रता दिवस के नारों से पूरा कस्बा गूंज उठा तिरंगा यात्रा, बस स्टॉप, अस्पताल मोड़, शबाना मोड़ , मिर्चा मंडी होति होए मदरसा पर ख़त्म हुआ
नाजिम आला मौलाना मसूद ने कहा कि आजादी हमारे पूर्वजों की कुर्बानियों का नतीजा है कि आज हम भारत में 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। इस मौके पर हाफिज अंजुम, कोषाध्यक्ष सफियान अहमद, आरिफ आजम, मकसूद अहमद, शफकत इजाज, अब्दुल रहीम, नेता शादाब अहमद आदि हजारों लोग मौजूद रहे।