एस डी एम के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर। कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ – बलिया मुख्य मार्ग से सटे जगदीशपुर में एसडीएम निजामाबाद द्वारा शिव मंदिर ,धर्मशाला ,पोखरी और भीटा की जमीन की पैमाईश कर निस्तारण न किए जाने के विरोध में बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने एसडीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है । ग्रामीणों का आरोप है कि जगदीशपुर में कुआ, भीटा, पोखरा जो 132 की भूमि है जिसे एसडीएम सीमांकन नही कर रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि जगदीशपुर में भीटा ,पोखरा ,धर्मशाला कुआ ग्राम सभा की सरकारी भूमि है । जिस पर भूमाफिया ओ द्वारा कब्जा किया गया है। मामला काफी पुराना है। यह मामला दीवानी और हाई कोर्ट में भी विचाराधीन। बुधवार को फूलपुर पुलिस बल के साथ एसडीएम निजामाबाद मौके पर आए थे लेकिन सरकारी भूमि को नाप कर अलग नही कराया गया। इसके चलते लोग आक्रोशित हो गए । इसके फलस्वरूप ग्रामीण जगदीशपुर के शिव मंदिर पर एसडीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। । प्रदर्शन करने वालो में प्रधानपति बृजभान यादव, पूर्व सभासद राकेश विश्वकर्मा ,रमेश यादव,मिठाई लाल यादव ,योगेंद्र यादव, छोटो यादव ,शशि यादव ,शोभनाथ पाण्डेय ,सौरभ ,विश्वास ,शैलेश ,रोहित ,प्रमोद ,अरविंद ,मन्नी प्रजापति ,रामधनी ,घनश्याम आदि थे।