दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
तहसील समाधान दिवस में 52 प्रार्थना में 4 मामले का हुआ निस्तारण
फूलपुर ( आजमगढ़ ) ।फूलपुर तहसीलदार चमन सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को फूलपुर तहसील सभागार में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 52 प्रार्थना पत्र आए जिसमें 4 मामलों का निस्तारण तत्काल किया गया ।
तहसील समाधान दिवस में राजस्व , पुलिस , विद्युत , विकास आदि से सम्बंधित मामले आये जिसमें कुल 52 मामलों में से 4 मामलों का तत्काल निस्तारण तहसीलदार चमन सिंह के द्वारा किया गया । तहसीलदार चमन सिंह ने शेष मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर समयावधि के शीघ्र निस्तारण करने का आदेश दिया ।
फूलपुर तहसील समाधान के इस अवसर पर बीडीओ फूलपुर बिमला चौधरी ,इशरत रोमिल विद्युत विभाग जेई मनीष कुमार ,एडीओ समाज कल्याण अधिकारी गौरव यादव , राजेश पांडेय , कानूनगो अशोक सिंह, कुलदीप , प्रकाश यादव ,नागेंद्र तिवारी समेत अन्य लोग रहे ।