तहसील परिसर की दुकानों में कटिया कनेक्शन के सहारे उपयोग हो रही बिजली

तहसील परिसर की दुकानों में बिजली कटिया कनेक्शन से चल रही हैं।
दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़

फूलपुर आज़मगढ़ : तहसील क्षेत्र में चल रहे चेकिंग अभियान के दौरान विभाग के अधिकारी लगातार चेकिंग अभियान चला रहे हैं। इसके बावजूद भी तहसील परिसर में स्थापित दुकानें कटिया कनेक्शन से चल रही हैं।
फूलपुर तहसील क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अधिशाषी अभियंता, एसडीओ और अवर अभियंता कर्मचारियों के साथ शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक रोजाना चेकिंग अभियान चला रहे हैं। इस बीच लोगों के लोड बढ़ा दिए गए हैं और बाइपास समेत अन्य कनेक्शनों की जांच की जा रही है। लोगों पर विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है.लेकिन इसके विपरीत जिस तहसील परिसर में लगातार अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है, वहां इसका पालन नहीं हो रहा है. जनसेवा के नाम पर तहसील परिसर में दर्जनों दुकानें चल रही हैं। जहां लोग कटिया कनेक्शन के जरिये बिजली का उपयोग कर रहे हैं. जब शहर से लेकर गांव तक उपभोक्ताओं पर कार्रवाई हो रही है तो तहसील सीमा के अंदर दुकानों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? स्थानीय लोग जब अपने काम से तहसील परिसर में आते हैं तो ऐसे में कटिया कनेक्शन देखकर बिजली विभाग के अधिकारियों को कोसते नजर आते हैं. देखने वाली बात यह है कि इस संबंध में विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की नज़र इस ओर कब उठती है, इस संबंध में अधिशाषी अभियंता विद्युत फूलपुर। केके वर्मा ने कहा कि एक सप्ताह पहले हमने चार्ज लिया है। चूंकि लोड शेडिंग आदि की जांच की जारी है, इसलिए अवैध कनेक्शनधारियों के खिलाफ भी जल्द कार्यवाही की जायेगी, चाहे वह तहसील हो या कोई भी सरकारी विभाग, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी.।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *