दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
साथी सफाईं कर्मी की मृत्यू की सूचना मिलते सफाईकर्मियों में शोक की लहर
फूलपुर ब्लाक क्षेत्र के दुबावा गाँव निवासी गुरुप्रसाद मौर्य पुत्र वंशी मौर्य 45 फूलपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत मीर अहमदपुर तिलक गाँव मे सफाईं कर्मी के रूप में तैनात रहे ।आज दिनाक तीस मई को ब्लाक मुख्यालय फूलपुर बारह बजे अपना महीने का पैरोल जमा करने आये थे ।पैरोल जमा करने के बाद अपनी मोटर साईकिल से अपने घर दुबावा जा रहे थे गाँव के पहले नोनारी बाजार में चाय मीठा की दुकान पर जाकर पानी आदि पीने के लिए रुके वहीं एकाएक तबियत खराब हुई और दुकान पर गिरकर बेहोश हो गए बाजार वासी दुकानदार टेम्पो में बैठाकर दुबावा घर भेज दिए जहा से परिजन फूलपुर से एक निजी अस्पताल लाये ।जहा डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत्यु घोषित कर दिया ।मृतक की पत्नी संध्या मौर्य सहित तीन पुत्रियां एक पुत्र है ।बड़ी पुत्री की शादी हो गयी है।दो पुत्री पुत्र छोटे पढ़ाई करते है घर के मुखिया जिम्मेदार गुरुप्रसाद मौर्य ही थे ।