दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खान जहां पुर में बुधवार को रात बारह बजे के आस पास अज्ञात लोगों के द्वारा बाग़ में आग लगाने से बांस की खूंटी और कुछ छोटे बड़े पेड़ जल कर राख हो गए जिससे काफी नुक्सान हो गया है। पीड़ित ने अम्बारी पुलिस चौकी पर अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ तहरीर दी है।
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ख़ान जहां पुर निवासी राजकुमार पुत्र पृथ्वी राज की घर के सामने स्थित भूमिधारी के नम्बर पर बाग़ लगी है जिसमें छोटे बड़े पेड़ के इलावा बांस की खूंटी लगी है । बुधवार की रात करीब बारह बजे कुछ अज्ञात लोगों ने बाग़ में आग लगा दी जिस से कुछ छोटे बड़े पेड़ और बांस की खूंटी जल कर राख हो गई । लोगों के शोर मचाने पर प्रार्थी और प्रार्थी का परिवार बाग़ की तरफ गया लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया । इसी तरह पंद्रह दिन पहले भी किसी के द्वारा आग लगा दी गई थी। बाग़ से सटी हुई आबादी है जहां पर कच्चे मकान भी है ऐसी कृत्य से जनमानस को नुक्सान है। पीड़ित ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।