क्षेत्र वासियों में कैतूहल बना ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए लगाया गया कूलर

दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़

फूलपुर भीषण गर्मी में अत्यधिक लोड बढ़ जाने के कारण विद्युत उपकरणों की गर्मी कम करने के लिए जहा विभिन्न फीडरों को ब्रेक करके गर्म विद्युत मशीनों को राहत देने का कार्य विद्युत कर्मी कर रहे ।भीषण गर्मी में आम जनता अपने विद्युत उपकरण से चलने वाले यंत्र का उपयोग कर गर्मी से बचाव कर सके ।इधर शासन द्वारा चौविस घण्टे विद्युत आपूर्ति का निर्देश दिया गया जिसके क्रियांवयन कराने में विद्युत अभियन्ता सहित विद्युत कर्मी इस भीषण गर्मी में परीशान है ।वही विद्युत ट्रांसफार्मर गर्म होकर जलने की आशंका बनी हुई है ।जिसके लिए फूलपुर विद्युत सब स्टेशन 33।11 ऊद्पुर के दस एमवीए ट्रांसफार्मर की गर्मी को संतुलित करने के लिए कूलर लगाया गया है ताकि गर्म ट्रांसफार्मर संतुलित कर चलाया जाए ।इसी क्रम मेंट्रांसफार्मर की बनी अर्थिंग के स्थान पर पानी भरा जा रहा है ।वही क्षेत्र वाशियो में चर्चा का विषय बना की कूलर से आम आदमी को।घरों में राहत नही मिल रही है तो खुले आसमान के नीचे लगे ट्रांसफार्मर और उसमें आने वाली विजली तेल की गर्मी को कूलर क्या ठंडा कर पायेगा ।इस सम्बंध में उपखण्ड अधिकारी विद्युत फूलपुर विनोद कुमार से पूछने पर बताया गया कि दस एमवीए ट्रांसफार्मर 525 का फूल लोड कम्प्लीट होता है वाइंडिंग तापमान बढ़ने तथा ऑयल ऑयल का तापमान बढ़ने के कारण ट्रांसफार्मर के अन्दर इंटरनल फाल्ट होने की संभावना बनी रहेगी जिसको कम करने के लिए विजली घरों के पाबर ट्रांसफार्मरों पर रेडियेटर तथा ट्रांसफार्मर को कूलिंग के लिए कूलर लगाकर ठंडा किया जा रहा है ट्रांसफार्मर के तापमान को नियंत्रित कर निर्वाध विद्युत आपूर्ति किया जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *