अज्ञात वाहन के चपेट में आने से पूर्व प्रधान की मौत ,परिजनों में मचा कोहराम
दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर कोतवाली के अम्बारी बाजार के फूलपुर रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार पूर्व प्रधान की मौत हो गयी । पुलिस ने पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया ।
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के फदगुदिया गांव निवासी पूर्व प्रधान राजपति यादव पुत्र स्व चौथी यादव अम्बारी बाजार आये थे । सामान लेकर मंगलवार को रात्रि 9 बजे अपने बाइक से घर वापस जा रहे थे । इसी दौरान अम्बारी बाजार के फूलपुर रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए । जिससे पूर्व प्रधान गम्भीर रूप से घायल हो गए । 108 एम्बुलेंस से उन्हें लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर अस्पताल ले गए । जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया । वह फदगुदिया गांव का दो बार प्रधानी पद का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं । एक बार राजपति यादव खुद प्रधान रहे और दूसरी बार उनकी पत्नी मालती देवी प्रधान रही । इनके पास 5 लड़के है । पत्नी मालती सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया हैं । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।