दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
न्यू कैंब्रिज स्कूल ,फूलपुर के छात्रों ने जे.ई.ई मेन्स (आई.आई.टी) में भी अपनी सफलता का परचम लहराया ! उनकी इस कामयाबी पर स्कूल की तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया।
कस्बा फूलपुर स्थित न्यू कैंब्रिज स्कूल के छात्रों ने समूचे भारत मे अपनी सफलता का परचम लहराया। विद्यालय के चेयरमैन नैयर आज़म खान साहब ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
न्यू कैंब्रिज स्कूल के 3 छात्रों निखिल बरनवाल AIR 1634 रोशन गुप्ता और दिव्यांशु ने जे.ई.ई मेन्स एग्जाम जो 4 अप्रैल 2024 को हुआ था उसमें अपनी सफलता का परचम लहराया ।
इस परीक्षा में 14 लाख से भी अधिक विद्यार्थी बैठे थे।
निखिल बरनवाल और दूसरे सफल विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया।
मैनेजिंग डायरेक्टर राजिक खान साहब ने बताया कि यह पहली बार नही है जब इस विद्यालय के छात्रों ने सफलता प्राप्त किया है बल्कि हर वर्ष यहां के छात्र देश भर के भिन्न भिन्न परीक्षाओं में अपनी सफलता का प्रदर्शन करते हैं।
मैनेजिंग डायरेक्टर सादिक़ खान साहब ने छात्रों को मोटीवेट करते हुए कहा कि विद्यालय प्रबंधन हमेशा अपने छात्रों के साथ है और उनकी सफलता केलिय हर संभव प्रयास करता है।
प्रिंसिपल रियाज़ अहमद ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए निखिल बरनवाल को मिसाल के रूप में पेश किया और कहा कि विद्यालय के सभी छात्रों केलिए निखिल बरनवाल एक प्रेरणा है।
चेयरमैन नैयर आज़म खान साहब ,मैनेजिंग डायरेक्टर राजिक खान साहब ,सादिक़ खान साहब प्रिंसिपल रियाज़ अहमद ,राहुल देव,वसी मोहम्मद ,किशन गुप्ता आदि मौजूद रहे।