दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर । नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ लखनऊ – बलिया मुख्य मार्ग पर गारमेंट की दुकान में बुधवार को देर शाम शार्ट सर्किट से आग आग गई । प्रतिष्ठान स्वामी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए । वहीं फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गई। काफी देर से कड़ी मशक्कत के बाद फायरकर्मी आग पर काबू पा सके। शाम को वस्त्रालय की दुकान से धुआं निकलता देख आस पास के लोग मालिक सलमान को फोन पर बताया नगर पंचायत में बुधवार की बंदी के चलते दुकान बंद थी मालिक घर पर चमावा गांव चले गए थे । दुकान से धुवा निकलते देख पड़ोस के लोगो ने मालिक को फोन पर सूचना दी इस दौरान गोगा नामक व्यक्ति ने बिजली कालोनी में बिजली कटवा दी आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई । प्रतिष्ठान स्वामी सलमान अपने सहयोगी को लेकर दुकान पर पहुंचे। आनन-फानन में दुकान खोल कर आग बुझाने में जुट गए। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में जुट गई । कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका। इस आगलगी की घटना में लगभग लाखो रुपए के कपड़े जल कर राख हो गए।