सुदनी पुर में बने विद्युत उपकेंद्र से सरायमीर विद्युत केंद्र को जोड़ने की खबर पर ग्रामीणों में आक्रोश

तहसील मुख्यालय के नाम से सुदनीपुर में बने 33/11विद्युत उपकेंद्र से सरायमीर विद्युत उपकेंद्र को जोड़ने की खबर से क्षेत्र वासी हुए आक्रोशित
दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़

फूलपुर में तहसील मुख्यालय के नाम से स्थापित सुदनीपुर गाँव मे बने विद्युत उपकेंद्र पर ट्रैक्टर से उतर रहे खम्भा तार उतारने की खबर से ग्रामीण व नगर वासी उपकेंद्र पहुंच कर उतारे गए सामान को टैक्टर पर लदवाकर वापस भेजवाया
फूलपुर तहसील मुख्यालय फीटर 33/11 से सरायमीर पावर स्टेशन को जोड़ने के प्रयास के विरुद्ध में शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने तहसील मुख्यालय विधुत उपकेंद्र 33/11 सुदनीपुर पहुँच कर विरोध दर्ज़ कराया और कार्य कर रहे ढेकेदार के ट्रैक्टर से आये सामान, ट्रांसफार्मर , खम्भा ,तार आदि को पुनः ट्रैक्टर पर लदवाकर वापस भेजवाया , वहीं फूलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल के नेतृत्व में ग्रामीण और नगर वासीयो ने उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिँह, अधिशाषी अभियंता अजय मौर्या सहित उच्च अधिकारीयों को पत्रांक देते हुए समस्या से अवगत कराया।
बताया गया कि तहसील मुख्यालय सुदनीपुर 33/11 से सप्लाई वाले क्षेत्रों में जर्ज़र तारों व अन्य कारणों से समस्या बनी रहती है, इधर ऊपर से तहसील फूलपुर मुख्यालय के लिए बने विद्युत उपकेंद्र में निजामाबाद तहसील के सरायमीर विद्युत उपकेन्द्र के जोड़ने से अतिरिक्त लोड के चलते समस्या और बढ़ने की संभावना बन जाएगी। वर्ष 2020 के एक विभागीय प्रस्ताव के अंतर्गत सरायमीर की लाइट 132 से बन कर जानी थी लेकिन बीच में नए आदेश का हवाला दे कर अतिरिक्त भार दिया जा रहा था जिसको लेकर नागरिकों में भारी आक्रोश है। लोगों की मांग है की सरायमीर
पवार स्टेशन को कहीं अन्य से जोडा जाये। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों ने विद्युत समस्या को समाप्त करने के उद्देश्य से अपनी कीमती जमीने देने का कार्य किया लेकिन फिर उसी समस्या से हम जूझना नहीं चाहते इसी लिए किसी कीमत पर कहीं और से इस पावर स्टेशन को लिंक नहीं होने देंगे, इसके लिए हम लोग आंदोलित होंगे। नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल ने कहा कि टेक्निकल पवाइंट की अनदेखी कर इस तरह का कार्य अधिकारीयों, ठेकेदारों की मिली भगत से करने की कोशिस की जा रही है जिसको किसी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा। ग्रामीणों और नगर वासियो को समझाने के लिए विद्युत उच्चाधिकारियों ने उपखण्ड अधिकारी फूलपुर विनोद कुमार अभियन्ता मनीष कुमार देवेंद्र कुमार को सुदनीपुर भेजा पर ग्रामीणों और नगर वासियो के आक्रोश को कम नही कर सके स्थानीय विद्युत अधिकारी और अन्ततः पुनः विद्युत सामान सरायमीर वापस हुवा इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राम आशीष बर्नवाल सहित दर्जनों नगर वासी सहित पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अनवर, प्रधान राज बहादुर, संजय यादव, अखिलेश, अख्तर अली, रिजवान, आशीष पाल , बबलू यादव महेन्द्र , प्रसाद सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *