दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर तहसील क्षेत्र के ओरिल बनपुरवा में अज्ञात कारणों से लगी आग में नकदी समेत घरेलू सामान और एक गाय जल गयी। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। उधर, चरौवां गांव में गदोपुर विद्युत उपकेंद्र के पीछे अज्ञात कारणों से लगी आग से साढ़े चार बीघे गेहूं की फसल जल गई। ग्रामीणों के अथक प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की सूचना पर दीदारगंज थाने की पुलिस और 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची।
फूलपुर तहसील के चरौवां में अज्ञात कारणों से आग लगने से चंद्रिका यादव का 12 बिस्वा, श्याम बहादुर यादव का 10 बिस्वा, कमल यादव का 24 बिस्वा, विनोद यादव का 10 बिस्वा गेहूं जलकर राख हो गया रमेश यादव ने तुरंत आग लगने की सूचना एस डीएम फूलपुर श्याम प्रताप सिंह को दी। एसडीएम ने तत्काल सहयोग के लिए दीदारगंज पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर हल्का दीदारगंज पुलिस बल के साथ डाएल 112 पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। रमेश यादव का कहना है कि करीब साढ़े चार बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है। क्षेत्र में दो टियूब वेल चलाकर और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।