त्योहार और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट

दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर रमजान,ईद और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की सक्रियता बढ़ गई है। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मूड पर आ चुका है। जिसके तहत क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की हनक उपद्रवियों में बनी रहे हर हफ्ते पैदल फ्लैग मार्च जारी है। बुधवार को फूलपुर कोतवाली प्रभारी शशिचंद चौधरी ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फूलपुर नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर आमजन में सुरक्षा का एहसास कराया गया।कोतवाली प्रभारी शशिचंद चौधरी के साथ भारी संख्या में पुलिस और पैरामिलिट्री जवानों के साथ से पैदल रूट मार्च किया किया गया । सदरपुर बरौली ,कौड़िया, मुंड़ियार आदि गांवो में रूट मार्च किया गया ।पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के साथ स्थानीय पुलिस चल रही थी।कोतवाली प्रभारी ने कहा कि आम जनता में सुरक्षा की भावना बनी रहे,यही हमारा उद्देश्य है। कहा कि अफवाह फैलाने वालों से आम जन सतर्क रहें और हमें भी समय समय पर इसकी सूचना देते रहें। लोकतंत्र के महापर्व पर सभी लोग अपने मतों का प्रयोग करते हुए शांति पूर्वक मतदान करके अपने मनमुताबिक सरकार बनाये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *