ब्लाक प्रांगण के आवासीय खिड़की का दरवाज़ा तोड़ कर चोरों ने ज़रूरी काग़ज़ात किया गायब

ग्राम पंचायत अधिकारी ने चोरी की घटना की लिखित तहरीर थाना फूलपुर दिया

दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़

फूलपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उद्पुर के लखनऊ बलिया मार्ग पर स्थित ब्लाक मुख्यालय है ।ब्लाक मुख्यालय के प्रागण में कक्ष सख्या 6 में ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश यादव अपनी नामित ग्राम पंचायतों के वर्ष 2021, 22 व 2023 मनरेगा व राज्य वित्त चौदहवाँ व पन्द्रहवां का दस्तावेज कक्ष में रखा गया था जो चोर कक्ष के पीछे से खिड़की का दरवाजा तोड़ कर सभी कागजात उठा ले गए ।
जानकारी के अनुसार खण्ड विकास अधिकारी फुलपुर विमला चौधरी द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देश के क्रम में ब्लाक परिसर स्थित आवासीय परिसर के कक्षों में वर्षो से काबिज कर्मचारियों का कक्ष खाली करने का निर्देश दिया जिनके कक्ष नही खाली हुए उनके कक्ष में अपना ताला जड़ दिया आवास व कक्षो में काबिज कर्मचारियों ने खण्ड विकास अधिकारी की सख्ती को देखते हुए कमरा खाली कर रहे थे ।इसी आदेश के क्रम में राजेश यादव भी कक्ष 6 खाली कर रहे थे कुछ कागजात रह गए थे ।दस तारीख को राजेश कमरे का ताला बंद कर घर चले गए ग्यारह को छुट्टी होने के कारण नही आये शुक्रवार को बारह तारीख में कक्ष खाली करने दिन के ग्यारह बजे आये और ताला खोलकर कक्ष में जैसे घुसे तो देखा खिड़की का दरवाजा टूटा हुवा है लोहे की आलमारी पर रखी फाइलें गायब है जिसकी सूचना थाना प्रभारी फूलपुर शशिचन्द चौधरी को दी प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल सिपाहियों को घटना स्थल पर भेजा स्थलीय निरीक्षण कर पुलिस वापस हुई इधर ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायती पत्र दिया ।थाना प्रभारी फुलपुर शशिचन्द चौधरी से पूछने पर बताया गया कि चोरी की सूचना मिली है जांच कराया जा रहा जांच में सही पाया गया तो मुकदमा लिखकर कार्यवाही की जाएगी ।इसके पहले भी स्थान्तरित ग्राम विकास अधिकारी रामचन्द्र राम के आवास का ताला तोड़कर चोर गेहू चावल बैटरी आदि उठा ले गए थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *