दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर ( आज़मगढ़ ) । फूलपुर ब्लाक संसाधन केंद्र फूलपुर पर उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ फूलपुर और पवई इकाई के द्वारा मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया । सोमवार को इस दौरान वरिष्ठ ज़िला उपाध्यक्ष चंद्रभान यादव के नेतृत्व में शिक्षा महानिदेशक लखनऊ को संबोधित मांग पत्र का ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा गया ।
फूलपुर ब्लाक संसाधन केंद्र फूलपुर पर उत्तर प्रादेशिक शिक्षक संघ फूलपुर और पवई इकाई के द्वारा मांगो को लेकर बैठक किया गया । बैठक में शिक्षक संघ के वरिष्ठ ज़िला उपाध्यक्ष चंद्रभान यादव ने शिक्षकों के उत्पीड़न को लेकर कहा कि यह शिक्षको का अपमान है । इसे हमारा संघ बर्दाश्त नही करेगा । विभाग के द्वारा उपलब्ध कराए गए टेबलेट को सक्रिय करने के लिए सरकारी सिम उपलब्ध कराया जाय । शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारी की भांति 1 कैलेंडर वर्ष में 31 दिवस का उपार्जित अवकाश और प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को अवकाश एवं अर्ध अवकाश अनुमन्य किया जाय । इस सम्बन्ध में 9 नवम्बर 2023 को शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव से वार्ता हुई थी ,लेकिन अभी तक शिक्षकों के समस्याओं का निराकरण नही किया गया है । इन समस्याओं की मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाक इकाई के शिक्षकों ने वरिष्ठ ज़िला उपाध्यक्ष चंद्रभान यादव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए शिक्षा विभाग के महानिदेशक लखनऊ को सम्बोधित ज्ञापन का मांग पत्र खण्ड शिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव को सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने चेतावनी दिया है कि अगर शीघ्र शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण नही किया जाता है ,तो सभी शिक्षक जिला मुख्यालय और प्रदेश मुख्यालय पर धरना और प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे ।
अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष बृजभान यादव एवं संचालन सुरेंद्र यादव ने किया । इस अवसर पर महेंद्र यादव,सुभाष चन्द्र यादव,अखिलेश प्रजापति ,जुबेर अहमद ,लालधारी यादव ,राजेश यादव आदि लोग रहे ।