दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़ – मार्च महीने में किसान अपनी तैयार फसलों की कटाई की तैयारियों में लग जाते हैं। लेकिन मार्च की शुरुआत में ही मौसम का मिजाज बदल गया। शनिवार सुबह से शुरू हूई हल्की बारिश और आसमान पर छाए बादलों ने तैयार सरसों की फसलों को लेकर किसानों की चिंता बढ़ा दी है।
अभी पिछले महीने की बेमौसम बारिश से किसानों को आलू की फसलों का नुकसान झेलना पड़ा था। मार्च महीने में सरसों की तैयार फसलों की कटाई में किसान जुटे थे। इस बीच अचानक मौसम में परिवर्तन के चलते सुबह से ही हल्की बूंदा बांदी शुरू हो गयी। जिसके चलते सरसों की कटाई से लेकर आलू की खोदाई का कार्य भी बाधित हो गया। बारिश देख किसान कटाई की गई सरसों की फसल को पॉलीथिन से ढकने में लगे रहे। बेमौसम बारिश से सरसों, गेहूं चना आदि फसलों में होने वाले नुकसान की चिंता होने लगी है। क्षेत्र के कृष्ण कुमार यादव, चंद्रभान यादव, अच्छेलाल, पारसनाथ, कमला यादव, सलमान, विजय सिंह, रिज़वान, शिवकुमार आदि का कहना है कि बेमौसम बारिश से तैयार फसलों को काफी नुकसान होगा। इस साल मार्च महीने में हुई बारिश ने किसानों कि चिंता बढ़ा दी है इस साल सरसों की फसलें काफी अच्छी हैं।