हर घर जल योजना के तहत रास्ते के किनारे खुदाई कर छोड़ देने को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़

फूलपुर तहसील क्षेत्र के शेखपुर पिपरी में जल जीवन मिशन के तहत जलनिगम के द्वारा पाइप लाइन बिछाने के लिए खोद कर छोड़ दिये जाने को लेकर ग्रामीणों ने जल निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है । ग्रामीणों का आरोप है कि जलनिगम विभाग के ठीकेदार के द्वारा जेसीबी से खुदाई करके पाइप डाली गई है । रोड पर मिट्टी और खड़ंजा उखाड़ कर छोड़ दिया गया है । जिससे लोगो का आवागमन दूभर हो गया है ।
फूलपुर ब्लाक के शेखपुर पिपरी में जलधारा योजना के तहत पानी की पाइप बिछाने का काम भी चल रहा है। इसके लिए गांव के रास्तों के किनारे खोदाई कर पाइपलाइन बिछाई जा रही है और मिट्टी गांव की सड़कों पर पड़ी है। खोदाई के बाद योजना के लोग गड्ढों को भरने का काम भी सही ढंग से नहीं कर रहे हैं। जिससे बारिश होने पर मिट्टी पूरे रास्ते पर कीचड़ के रूप में फैल गयी है। गांव के लोग बड़ी मुश्किल से घरों से निकल पा रहे हैं। बच्चों और बुजुर्गों के घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। गांव के अंदर खड़ंजा खोदकर जल निगम के ठीकेदार के द्वारा छोड़ दिया गया है ।
उसे सही ढंग से पाटा भी नहीं गया। बारिश होने से मिट्टी रास्तों पर कीचड़ के रूप में फैली है। ठिकेदार से कहने के बावजूद इसे सही नही किया गया । शेखपुर पिपरी के नाराज ग्रामीणों ने जल निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए तत्काल लोकनिर्माण का रोड और गांव के अंदर का खड़ंजा सही कराने की मांग उच्चाधिकारियों से किया है ।
समाजसेवी राघवेंद्र बिंद ,मिश्री लाल पासवान ,सन्तोष बिंद,पंकज पासवान ,विवेक भारती ,राधेश्याम भारती, अमलेश ,हरेंद्र यादव,साहब दीन बिंद ,रामू , पूर्व प्रधान संजय पासवान ,महेंद्र पासवान ,छेदीलाल बिंद ,अर्जुन बिंद ,सुरेंद्र बिंद ,भगवान बिन्द आदि ने शासन प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सही कराया जाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *