दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर आज़मगढ़ : नारी शक्ति वंदन कार्यशाला के मद्देनजर बुधवार को ब्लाक सभागार में स्वयं सहायता समूह, एनजीओ व अन्य कामकाजी आदि से जुड़ी सैकड़ों महिलाओं ने पीएम मोदी का वर्चुअल कार्यक्रम देखा। इसे लेकर आयोजित कार्यशाला में महिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी जुटीं रहीं।
मुख्य अतिथि अरुण कांत यादव एवं भाजपा मण्डल अध्यक्ष भानु चौहान ने कहा कि विधानसभा व संसद में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति के प्रति अपनी प्राथमिकता जता दी है। महिलाओं के लिए शौचालय निर्माण, उज्ज्वला, पीएम आवास, निःशुल्क बिजली कनेक्शन जैसी योजनाएं महिलाओं को समर्पित हैं। अब वक्त आ गया है कि महिला मोर्चा की कार्यकर्ता नारी शक्ति वंदन अभियान चलाकर महिलाओं के बीच जाकर संवाद करें।
पूर्व विधायक अरुण कांत यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है ,जो हर वर्ग का सम्मान के साथ साथ सबका साथ ,सबका विकास के नारे के साथ काम कर रही है । इसी नारे के साथ काम करने के ही परिणाम है कि सभी विपक्षी पार्टियां सिमट गयी है । विपक्षी पार्टियों के गठबंधन पर जनता को विश्वास नही हो रहा है ,क्योकि उनमें नेतृत्व क्षमता पर जनता को विश्वास नही है । स्वयं सहायता समूह सहित अन्य क्षेत्रों में कार्य कर रहीं महिलाओं की टोली के साथ चाय पर चर्चा जैसे कार्यक्रम आयोजित करने हैं।
इस मौके पर नागेंद्र यादव, डाक्टर प्रमोद,गोविंद यादव, शारदा शरण पाण्डे , गोपाल, शीरीन फातिमा, सौरभ, हरिश्चंद, राजेश, अखिलेश, आदि मौजूद रहे।