फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन, तभी रहेगा सुरक्षित जीवन

दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़

फूलपुर राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन महाअभियान का शुभारंभ शनिवार को सेंट जेवियर्स स्कूल फूलपुर में उप जिलाधिकारी फूलपुर तथा अधीक्षक डा शशिकांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर ने संयुक्त रूप से दिनांक 10 फरवरी से दिनांक 28 फरवरी 2024 तक शासन द्वारा संचालित राष्ट्रीय फाइलेरिया अभियान का शुभारंभ किया डा मो अजीम ने फाइलेरिया का समूह नाश करने के लिए उसके लक्षण को बताते हुए उपस्थित छात्रों एवं शिक्षक शिक्षिकाओ को जानकारी प्रदान किया की फाइलेरिया बीमारी बहुत ही गंभीर बीमारी है पुरुषों में हर्नियल नाट का मोटा होना अंडकोष में वृद्धि होना महिलाओं के ब्रेस्ट में सूजन आना तथा हाथी पांव हो जाना इत्यादि इसके समान्य लक्षण है अधीक्षक डॉ शशिकांत ने बताया कि अभियान में संगठित टीमें घर-घर जाएगी और प्रत्येक लक्षितआयु वर्ग के लोगों को समझाए गए नियम के अनुसार फाइलेरिया मुक्त का टेबलेट वितरित करेंगी साथ ही साथ शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आइवरमएक्टइन दवा भी दी जाएगी और पेट में पल रहे कीड़ों को मारने के लिए एलबेंडाजोल की गोली दी जाएगी। उपजिला अधिकारी फूलपुर ने उपस्थित जनसमूह से अपील किया क्या आप लोग अपने-अपने क्षेत्र में इस बात का प्रचार प्रसार करेंगे की बीमारी के समूह नाश के लिए शासन स्तर से जो दवाएं वितरित की जा रही है उसको अवश्य खाएं और शासन द्वारा संचालित अभियान में सहयोग प्रदान करें । कार्यक्रम में समस्त विद्यालय के बच्चे शिक्षक शिक्षिकाओं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर की फाइलेरिया अभियान में संलग्न टीम इत्यादि लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर आजमगढ़ पर कार्यरत वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ R B वर्मा ने किया । अंत में सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *