पूर्वब्लाक प्रमुख स्वर्गीय वीरेन्द्र कुमार यादव की आठवीं पुण्य तिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया
दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर ब्लाक सभागार में ब्लाक फूलपुर के पूर्व प्रमुख स्वर्गीय बिरेंद्र यादव की 8 वीं पुण्य तिथि को स्मृति दिवस के रूप में मनायी गयी । इस दौरान उनकी याद में बने चबूतरे पर लोगो ने श्रद्धासुमन अर्पित किया । पुण्य स्मृति दिवस पर रक्तदान शिविर , गरीब महिलाओं को साड़ी और सभी प्रधान और बीडीसी को अंगवस्त्रम और दीवाल घड़ी देकर सम्मानित किया गया ।
फूलपुर ब्लाक परिसर में शनिवार को फूलपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख विरेन्द्र कुमार के 8 वीं स्मृति दिवस पर उन्हें याद किया गया । उनकी पत्नी ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव , समाज सेवी मृगांक यादव, प्रधान संघ के अध्यक्ष अमित यादव सहित प्रधान ,बीडीसी सचिव आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित किया । इसके बाद 150 गरीब महिलाओं को बारी बारी से साड़ी का वितरण ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव द्वारा किया गया । फूलपुर ब्लाक के सभी प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अंगवस्त्रम एवं दीवाल घड़ी देकर सम्मानित किया गया । रक्तदान शिविर में 25 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया ।
पुण्य स्मृति दिवस पर वक्ताओ ने पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व विरेन्द्र कुमार यादव के व्यक्तित्व कृतित्व की याद करते हुए कहा कि स्व विरेन्द्र यादव ने हमेशा गरीबों की लड़ाई लड़ते हुए आज़मगढ़ जिले के जेल में 10 फरवरी 2016 को अंतिम सांस लिया था । कम उम्र में ही राजनैतिक रूप से इन्होंने अपनी पहचान बनायी थी । राजनीति करने के साथ साथ समाज के गरीबों के मसीहा थे । जो लोगों के लिए याद बनकर रह गए ।
इस अवसर पर प्रधान संघ के अध्यक्ष अमित यादव ,ब्लाक समाज कल्याण अधिकारी गौरव यादव लेखाकार राजकुमार पवन जायसवाल अंकुर यादव , समाज सेवी मृगांक यादव टाइगर , रामाश्रय यादव , नरसिंह यादव , रोहित यादव , शशिकांत कांत यादव ,राहुल ,रमेश आदि लोगों के द्वारा रक्तदान किया गया ।