मनरेगा सोशल आडिट के दौरान मिली कमियां, बीडीओ के तेवर सख्त

दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर ब्लाक सभागार में खण्ड विकास अधिकारी विमला चौधरी की अध्यक्षता में सोशल ऑडिट को लेकर बैठक एक आयोजित हुई।
इस दौरान बैठक में विकास कार्यों की हुई ऑडिट में पायी गयी अनियमितता को लेकर चर्चा किया गया ।
खण्ड विकास अधिकारी विमला चौधरी ने ग्राम पंचायत अधिकारी एवं प्रधानों से कहा कि विगत दिनों हुए सोशल ऑडिट में कई ग्राम पंचायतों के द्वारा अच्छे कार्य किये गए हैं । जबकि कई ग्राम पंचायतों में कार्य सन्तोष जनक नही रहे हैं । ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में लापरवाही न बरतें । शासन के मंशानुरूप विकास कार्यों को धरातल पर उतारे । क्यों कि यह गांव और देश हम सभी लोगों का है हम अपनी जिम्मेदारी को समझें।
चरौवां ,जौमां ,झकहां ,कनेरी ,कतरा नूरपुर , मक्खा पुर ,महुवारा खुर्द ,नूरपुर ,रम्मोपुर आदि गांवों में हुए विकास कार्य सन्तोष जनक नही रहे हैं । इसलिए इन गांवो में रिकवरी आयी हुई हैं । समय से रिकवरी का भुगतान कर दे । ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारियों को हिदायत दिया कि आगे से अब रिकवरी वाली स्थिति न आवे । इस अवसर पर एपीओ गजेंद्र बहादुर सिंह ,कोऑर्डिनेटर धरती मौर्य, बृजेश कुमार यादव ,सुनीता यादव ,रविकेश यादव , गुलाब चंद शर्मा ,ज्ञान सिंह यादव ,विजय यादव ,दिनेश , अशोक प्रधान संदीप यादव ,सत्य प्रकाश चौहान आदि लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *