समन्यव समिति की बैठक में नही बन सकी आम सहमति
दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट फूलपुर आज़मगढ़
। फूलपुर तहसील सभागार में समन्यव समिति की बैठक उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई । इस दौरान हफ्ते भर से नायब तहसीलदार विशाल शाह के खिलाफ चली आ रही हड़ताल को लेकर समन्यव समिति के बीच चर्चा किया गया ।
नाराज अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार के बारे में समन्यव समिति के बीच में अपनी नाराजगी के कारण को स्पष्ट रूप से रखा । उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने बार और बेंच की गरिमा बनाये रखने के लिए अधिवक्ताओं से सहयोग मांगा । नायब तहसीलदार विशाल शाह ने कहा कि हम अधिवक्ताओं का सम्मान करते हैं । हम उनके सम्मान को बनाये रखने के लिए हमेशा तैयार हूं और रहूंगा । बार – बेंच की मर्यादा बनी रहे यही मेरा प्रयास होगा । मन्त्री घनश्याम तिवारी ने कहा कि समन्यव समिति की बैठक सकारात्मक रही है । सोमवार को सदन की बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा ।
इस अवसर पर तहसीलदार चमन सिंह ,तहसील बार एशोसिएशन के अध्यक्ष श्री राम यादव , पीसी लाल श्रीवास्तव ,पूर्व अध्यक्ष इंदु शेखर पाठक ,लाल चंद यादव , इश्तियाक अहमद ,देबी प्रसाद गुप्ता , अंगद यादव , राजकुमार प्रजापति ,दिनेश तिवारी ,राम नरायन यादव ,प्रदीप सिंह ,विजय सिंह अंगद यादव सतिराम यादव त्रिभुवन नाथ पाण्डेय,ईश्वर देव मौर्य ,शमीम काजिम आदि अधिवक्ता मौजूद रहे ।