पालतू कुत्ता के मामले में कातिलाना हमला कर किया लहूलुहान, घटना में प्रयुक्त 01 चाकू , 01 कैंची बरामद
दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट
आज़मगढ़ शहर निवासी मो0 फैज पुत्र दरवेश अहमद मुहल्ला आसिफगंज थाना कोतवाली आजमगढ़ द्वारा 8 फ़रवरी को थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया कि वादी ने शुभम निवासी ब्रम्हस्थान से एक पालतू कुत्ता खरीदा था जो किसी कारणवश मर गया। जिसकी सूचना देनें वादी गया तो विपक्षी शुभम तथा पूरे परिवारवाले कहासुनी करते हुये धारदार हथियार से हमला कर लहुलुहान कर दिये तथा वादी की गडी को पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त कर दिये जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 81/24 धारा 307/427/506 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।
जिसके सम्बन्ध में शुक्रवार को उ0नि0 उमेशचन्द्र यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों 1. शिवम दूबे पुत्र जगदम्बा दूबे उम्र 21 वर्ष, 2. प्रिया दूबे पुत्री जगदम्बा दूबे उम्र 30 वर्ष समस्त निवासी आराजीबाग थाना कोतवाली आजमगढ़ को उनके घर आराजीबाग से समय करीब 10.30 बजे गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त 01 कैंची व 01 चाकू बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया भेज दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम–उ0नि0 उमेशचन्द्र यादव, हे0कां0 महेन्द्र यादव, कां0 अखिलेश यादव, कां0 अनिरुद्ध धोबी, महीला कां0 गरिमा सिंह थाना कोतवाली आजमगढ़ मौजूद थे।