पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा पीडीए जन पंचायत का आयोजन

दैनिक कांति 24 न्यूज़

लखनऊ

(ब्यूरो रिपोर्ट) समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय कैसरबाग, लखनऊ पर समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा पीडीए जन पंचायत का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष फिदा हुसैन अंसारी ने एवं संचालन पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार पाल ने किया। बैठक में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ संगठन लखनऊ के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पीडीए पंचायत बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 राजपाल कश्यप ने पीडीए पंचायत की समीक्षा की और साथ ही यह निर्देश भी दिया गया कि समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ लखनऊ से सभी पदाधिकारी अपने-अपने बूथ पर पीडीए पंचायत आयोजित करें ताकि पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों को उनका हक मिल सके। पीडीए पंचायतों के आयोजन से वर्तमान सरकार काफी परेशान है और जनता में तरह तरह के भ्रम फैला रही है। साथ ही मतदाता सूची में भी ऑनलाइन नये मतदाताओं के नाम बढ़ाने के भी निर्देश दिये।
पीडीए पंचायत बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’, जिला निर्वाचन प्रभारी टी बी सिंह, विजय सिंह प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग, ज्ञानेन्द्र कुमार ज्ञानू (पीडीए यात्री) सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी पिछड़ा वर्ग, नन्द राम यादव प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग, अमर सिंह लोधी जिला महासचिव पिछड़ा वर्ग, लालजी यादव जिला उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश साहू, संदीप कुमार यादव, आशीष कुमार प्रजापति, विजय सेन, आशू बहेलिया, रामेन्द्र कुमार यादव, अवशेष कुमार कश्यप, हंसराज यादव, सुरेश चन्द्र कश्यप, अनुराग पाल, अजीत यादव, सुनील कुमार, राजेन्द्र कुमार, कन्हैया लाल मौर्या, विवेक कुमार, हरिप्रसाद लोधी, विनोद कुमार यादव, कमलचन्द्र गौड़, रवि वर्मा, रामप्रकाश प्रजापति, नितेश प्रजापति, सीताराम लोधी, राजकिशोर यादव, ओंकार लोधी, सचिन शर्मा, रवि कुमार गौड़ के साथ अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *