फूलपुर में शांतिपूर्ण और श्रद्धापूर्वक मनाई गई बकरीद

दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़

आज़मगढ़ फूलपुर में शांतिपूर्ण और श्रद्धापूर्वक मनाई गई बकरीद, 31 ईदगाहों और 5 मस्जिदों में अदा की गई नमाज़
एसडीएम और कोतवाल ने किया क्षेत्र का दौरा, 42 स्थानों पर हुई कुर्बानी, प्रशासन ने की बेहतर व्यवस्था

फूलपुर, आज़मगढ़ (संवाददाता): फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व पूरी श्रद्धा, उल्लास और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया। क्षेत्र की 31 ईदगाहों और 5 मस्जिदों में नमाज़ अदा की गई। नमाज़ के बाद लोगों ने पैगंबर इब्राहीम अलैहिस्सलाम की सुन्नत का पालन करते हुए अपने घरों के साथ साथ प्रशासन के द्वारा चिन्हित 42 स्थानों पर कुर्बानी अदा की।

इस पावन अवसर पर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और सक्रिय नजर आया। बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की गई, जिससे नमाज़ियों और स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई। एसडीएम श्री संत रंजन के नेतृत्व में कोतवाल श्री सचिदानंद ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया और अमन-चैन की स्थिति का जायज़ा लेते हुए लोगों को ईद की शुभकामनाएं दीं।

फूलपुर की मुख्य ईदगाह में नमाज़ की इमामत क़ारी शब्बीर अहमद ने की। इस अवसर पर समाजसेवी मक़सूद अहमद, शकील उर्फ़ मिस्टर, आरिफ़ अज़म, मंज़ूर अहमद, सुफियान अहमद और ईदगाह कमेटी के कार्यकर्ताओं ने नमाज़ियों के लिए पीने के पानी और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को बखूबी संभाला।

बकरीद का यह आयोजन प्रशासन, समाजसेवियों और आम जनता के सहयोग से शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *