फूलपुर में अधिवक्ताओं का छठवें दिन भी प्रदर्शन, अतिक्रमण हटाने की मांग पर अड़े
दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़ फूलपुर- तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने छठवें दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रखा। बार एसोसिएशन की आपात बैठक में संघ अध्यक्ष विनोद यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने मंत्री संजय यादव की जमीन से अतिक्रमण न हटाए जाने पर नाराजगी जताई।
अधिवक्ताओं ने फूलपुर पहुंचे मुख्य राजस्व अधिकारी संजीव ओझा को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। बताया गया कि तहसील क्षेत्र के ससना गांव में लीलावती देवी ने मंत्री की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। 27 मई को सीमांकन में कब्जा साबित हो चुका है, फिर भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया।
संघ ने निर्णय लिया है कि जब तक अतिक्रमण नहीं हटता, न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। इस मौके पर कई वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे।