बकरईद के मद्देनजर फूलपुर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक।

सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने का आह्वान

दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़

आज़मगढ़ फूलपुर- आगामी बकरईद पर्व ( ईदुल्ज़हा )शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने के उद्देश्य से फूलपुर कोतवाली परिसर में एक महत्वपूर्ण पीस कमेटी बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक उपजिलाधिकारी फूलपुर संत रंजन की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें कोतवाल सच्चिदानंद, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी बिक्रम कुमार, क्षेत्रीय विद्युत अभियंता देवेंद्र सिंह बीडीओ बिमला चौधरी, समेत नगर व ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों संभ्रांत नागरिकों ने भाग लिया।

बैठक का आयोजन सुबह 10 बजे किया गया, जिसमें हिंदू और मुस्लिम समुदाय के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। उपजिलाधिकारी संत रंजन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बकरा ईद के पर्व को शांति और भाईचारे के माहौल में मनाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी व्यक्ति, धर्म या जाति द्वारा सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने निर्देशित किया कि:

खुले में कुर्बानी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।

प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी नहीं की जाएगी।

कुर्बानी के बाद अवशेषों को गड्ढे में दफनाया जाए, उन्हें खुले में न छोड़ा जाए।

कुर्बानी का वीडियो बनाना और सोशल मीडिया पर शेयर करना वर्जित रहेगा, ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ईद की नमाज ईदगाह में अदा की जाएगी, सड़कों पर नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं होगी।

खुले में घूम रहे सूअरों पर नाराजगी

बैठक के दौरान नगर पंचायत के निवासी मो. आरिफ आज़म और सूफियान अहमद ने खुलेआम घूमते सूअरों की समस्या को गंभीरता से उठाया। उन्होंने कहा कि इससे नगर की स्वच्छता व धार्मिक भावनाएं प्रभावित होती हैं, विशेषकर पर्व के दिन। इस पर संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि सूअर पालकों को अपने जानवरों को बाड़े में बंद रखने को कहा जाए। यदि कोई सूअर खुले में घूमता पाया गया, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश

बैठक में यह भी मांग उठाई गई कि बकरीद के दिन सुबह से ही विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो। इस पर विद्युत अभियंता देवेंद्र सिंह को निर्देशित किया गया कि पर्व के दिन सुबह 6 बजे से 10 बजे तक निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें।

पुलिस और प्रशासन की ओर से आश्वासन

कोतवाल सच्चिदानंद ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी समस्या या आपत्ति की स्थिति में वे सीधे पुलिस या प्रशासन को सूचित करें, स्वयं कोई कदम न उठाएं। प्रशासन हर समय तत्पर है।

सभी समुदायों को दी गई बधाई

बैठक के अंत में उपजिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों ने सभी उपस्थित मुस्लिम भाइयों को बकरा ईद की अग्रिम शुभकामनाएं दीं और त्योहार को आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ मनाने का संदेश दिया।

इस अवसर पर अजय जायसवाल, आरिफ़ आज़म, मो. साबिर, मो. खालिद, मास्टर अब्दुल्लाह, पूर्व प्रधान अनीस अहमद, अतीक अहमद, लईक अहमद, रियासत हुसैन, मो. अंजर प्रधान, एसएसआई गंगाराम बिंद, प्रदीप भारती, राजित यादव आदि क्षेत्रीय प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *