बकरीद पर्व को लेकर जिलाधिकारी एवं एसपी ने किया पैदल गश्त।


आमजन से की संवाद स्थापित कर सौहार्द बनाए रखने की अपील

दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़ में आगामी पवित्र पर्व बकरीद (ईद-उल-अजहा) को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीना द्वारा थाना मुबारकपुर क्षेत्र में व्यापक पैदल गश्त किया गया। इस दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थानीय ईदगाह का निरीक्षण किया और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की।

गश्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर तथा पुलिस बल के साथ मिलकर मुख्य बाजार, मस्जिदों, इमामबाड़ों, संवेदनशील स्थलों एवं सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने आम जनता से संवाद स्थापित करते हुए शांति, भाईचारे एवं सामाजिक समरसता बनाए रखने की अपील की। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की अफवाहों या भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा जारी की जा रही प्रमाणिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें।

गश्त के दौरान अवांछनीय तत्वों पर सतर्क नजर रखी गई और संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई। अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित किया कि संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए तथा CCTV कैमरों एवं अन्य निगरानी उपकरणों के माध्यम से निरंतर निगरानी रखी जाए।

जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर मौजूद समस्त पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए, जिससे त्योहार के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके और लोगों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया जा सके।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जनसहयोग से ही किसी भी आयोजन को सफल और शांति पूर्वक सम्पन्न किया जा सकता है। प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और आमजन से भी सहयोग की अपेक्षा करता है।

जनहित में अपील:
अगर कोई व्यक्ति या समूह किसी प्रकार की अफवाह फैलाता है या माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है, तो उसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *