दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़ फूलपुर- भोरमऊ ग्राम पंचायत में सरकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए मंगलवार को उपायुक्त उद्योग आज़मगढ़ साहब शरण रावत के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय टीम ने पंचायत भवन और संबंधित स्थलों का दौरा किया। टीम में जिला पंचायत के अधिशासी अभियंता अभय प्रताप सिंह भी शामिल रहे। जांच दोपहर 2 बजे से शुरू होकर देर शाम 6 बजे तक चली।
जांच के दौरान शिकायतकर्ता अमरजीत यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी बृजेश यादव, प्रधान मोहम्मद जाकिर, पंचायत सहायक रविन्द्र गौतम, और रोजगार सेवक अनिता देवी मौके पर उपस्थित रहे।
पंचायत भवन में उपस्थित टीम ने पहले दस्तावेज़ों की गहनता से जाँच की। जांचकर्ताओं ने शिकायतकर्ता अमरजीत यादव से एक-एक बिंदु पर विस्तृत जानकारी ली। अमरजीत यादव द्वारा कुल 22 बिंदुओं पर लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिनमें निर्माण कार्यों में अनियमितता, सरकारी योजनाओं के गलत क्रियान्वयन, और वित्तीय अनियमितता के आरोप शामिल थे।
शिकायतकर्ता द्वारा पूर्व में विवाद की आशंका जताए जाने के कारण मौके पर पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी। बड़ी संख्या में महिला सब-इंस्पेक्टर, महिला सिपाही, सब-इंस्पेक्टर और सिपाही मौके पर मुस्तैद रहे ताकि जांच प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो।
टीम ने इंडिया मार्का हैंडपंप, प्राथमिक विद्यालय में इंटरलॉकिंग कार्य, और मनरेगा के अंतर्गत कराए गए कार्यों का क्रमवार स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान माप-जोख भी की गई और काम की गुणवत्ता का आकलन किया गया।
उपायुक्त साहब शरण रावत ने बताया कि, “शिकायतकर्ता के 22 बिंदुओं पर जांच पूरी कर ली गई है। सभी कार्यों का भौतिक सत्यापन और दस्तावेजों की समीक्षा कर ली गई है। अब संबंधित अभिलेख ग्राम सचिव से मांगे गए हैं। अभिलेखों की प्राप्ति के बाद संपूर्ण रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी महोदय को सौंप दी जाएगी।”
जांच के इस व्यापक अभियान को ग्रामीणों ने गंभीरता से लिया और कई लोग जांच प्रक्रिया को देखते रहे। इस पूरे मामले में अब सभी की नजरें अंतिम रिपोर्ट और जिलाधिकारी के निर्णय पर टिकी हैं।