दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराधियों पर प्रभावी अंकुश के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना फूलपुर पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतर्रजनपदीय लूट की घटना का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त सत्यम राजभर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से ₹31,150 नगद, एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।
घटना का विवरण:
घटना 15 अप्रैल 2025 को घटित हुई थी, जब वादी धर्मेंद्र कुमार आर्य अपनी पत्नी के साथ पलिया बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से ₹1 लाख निकालकर घर लौट रहे थे। रास्ते में खन्जहाँपुर से सैदपुर रोड पर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी पत्नी पर हमला कर गले की सोने की चेन, पर्स (जिसमें ₹1 लाख, मोबाइल व जरूरी दस्तावेज थे) लूट लिए और फरार हो गए।
गिरफ्तारी की कार्रवाई:
थाना फूलपुर पुलिस को सूचना मिली कि लूट में शामिल अभियुक्त काली बिना नंबर प्लेट की बाइक से शाहगंज की ओर से बिलारमऊ की ओर जा रहे हैं। टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए सुबह 3:45 बजे अभियुक्त सत्यम राजभर पुत्र भारत राजभर (निवासी उर्नुखा, थाना अखण्डनगर, जनपद सुल्तानपुर) को दबोच लिया। उसका साथी दिपांकल तिवारी (निवासी चौबहा, थाना सरपतहाँ, जनपद जौनपुर) मौके से फरार हो गया।
पूछताछ में खुलासे:
सत्यम ने पूछताछ में बताया कि उक्त लूट को उसने व दिपांकल तिवारी ने अंजाम दिया था। दोनों पहले भी जनपद जौनपुर के थाना बक्सा क्षेत्र में एक लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं। सत्यम को पहले की दो वारदातों में ₹25,650 और ₹5,500 बतौर हिस्सा मिला था। वह वर्तमान में किसी अन्य व्यक्ति को लूटने की फिराक में था।
पंजीकृत अभियोग:
मु0अ0सं0 196/2025 धारा 309(6)/317(2) बीएनएस, थाना फूलपुर
मु0अ0सं0 231/2025 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम, थाना फूलपुर
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास:
सत्यम राजभर पर फूलपुर व बक्सा थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
दिपांकल तिवारी पर जौनपुर, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर आदि जिलों में हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, शस्त्र अधिनियम सहित 8 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम:
थाना फूलपुर की टीम के साथ स्वाट व सर्विलांस यूनिट ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। प्रमुख अधिकारियों में थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द, निरीक्षक नंद कुमार तिवारी, उ0नि0 अतुल मिश्रा सहित कई उपनिरीक्षक व कांस्टेबल शामिल रहे।