दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर ब्लॉक परिसर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के लिए राहत और सहूलियत की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया गया। जिला दिव्यांग कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई ट्राई साइकिलों का वितरण ब्लॉक प्रमुख अर्चना यादव और खंड विकास अधिकारी बिमला चौधरी के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कुल 60 पात्र दिव्यांगों को ट्राई साइकिलें सौंपी गईं, जिससे उनका उत्साह और आत्मविश्वास देखते ही बनता था।
फूलपुर ब्लॉक के अंतर्गत कुल 89 ग्राम पंचायतें हैं, जिनमें से 60 पात्र दिव्यांगों का जिला दिव्यांग कल्याण विभाग द्वारा पूर्व में पंजीकरण किया गया था। वितरण के दौरान अधिकारियों ने सभी लाभार्थियों से संवाद स्थापित कर उनकी दिव्यांग पेंशन और अन्य समस्याओं की जानकारी ली। कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को सम्मानित करते हुए ट्राई साइकिलें सौंपी गईं।
मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अर्चना यादव ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजन कल्याण हेतु कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ पात्र व्यक्तियों तक सीधे पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से अपील की कि वे अपने-अपने गांव के दिव्यांगों का विशेष ध्यान रखें और सुनिश्चित करें कि वे किसी भी योजना से वंचित न रहें।
खंड विकास अधिकारी बिमला चौधरी ने भी दिव्यांगों के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि समाज में समानता और समरसता लाने के लिए ऐसे प्रयास जरूरी हैं।
इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी गौरव यादव, लेखाकार राजकुमार यादव, अमित यादव, प्रधान संघ के अध्यक्ष राम आसरे यादव, गुड्डू यादव, रामजीत, संदेश कुमार, अबू हमजा सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी और दिव्यांगजन मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में दिव्यांगजनों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए सरकार और विभागीय अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया।