दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़ के फूलपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक को अवैध असलहे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई 28 मार्च 2025 को थाना प्रभारी उ0नि0 रज्जन द्विवेदी के नेतृत्व में की गई। अभियुक्त रुपेश सिंह पुत्र स्व. अरविंद सिंह, निवासी बुढ़नपुर, थाना अतरौलिया, को चकल्लाह मोड़ के पास फास्ट फूड की दुकान के पास से रात करीब 12:05 बजे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने उसके पास से एक अदद .315 बोर का कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। इस मामले में अभियुक्त के विरुद्ध थाना फूलपुर में मुकदमा अपराध संख्या 165/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
अपराधी का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है। इससे पहले बृजेश कुमार पुत्र केदारनाथ निवासी ग्राम चमराडीह, थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़ पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें 323, 364ए, 392, 411, 379, 177, 182 भादवि और यूपी गैंगस्टर एक्ट शामिल हैं।
फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जिला कारागार भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।