दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़ फूलपुर स्थित न्यू कैम्ब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को ‘मदर्स डे’ के उपलक्ष्य में एक भावनात्मक एवं सृजनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने मातृत्व के प्रति अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करते हुए नाटकों और दृश्य मंचनों के माध्यम से माताओं के प्रति श्रद्धा, प्रेम और कृतज्ञता का भाव प्रकट किया।
कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए नाट्य दृश्य रहे, जिनमें माँ के त्याग, ममता और जीवन में उनके अमूल्य योगदान को मार्मिकता से प्रस्तुत किया गया। विभिन्न प्रस्तुतियों में माँ की भूमिका, संघर्ष और बच्चों के प्रति उनके निश्छल प्रेम को इतनी संजीदगी से दर्शाया गया कि उपस्थित दर्शकों की आँखें नम हो गईं।
विद्यालय के प्राचार्य श्री रियाज़ अहमद ने इस अवसर पर कहा, “मदर्स डे केवल एक दिवस नहीं, अपितु प्रतिदिन माँ के प्रति आदर व्यक्त करने का अवसर है। छात्रों ने जो प्रस्तुतियाँ दीं, वे केवल मंचन नहीं, बल्कि भावनाओं की सजीव अभिव्यक्ति थीं।”
इस समारोह में विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं के अभिभावकगण एवं स्थानीय प्रतिष्ठितजन मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों ने अपनी माताओं को फूल और स्वयं निर्मित कार्ड भेंट किए, जिससे माहौल और भी भावविभोर हो गया।
इस गरिमामयी अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री नैय्यर आज़म, निदेशक श्री मोहम्मद राज़िक, चेयरमैन पप्पू पेजर, डॉ. राम आशीष, डा ए एस अहमद, आर हुसैन, उपनिरीक्षक प्रियंका तिवारी सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों की मुक्तकंठ से सराहना की।