फूलपुर के अंसारी मोहल्ले में शानदार सामूहिक इफ्तार पार्टी का आयोजन।

भाईचारे और एकता का अनूठा संदेश, रमज़ान की बरकतों से रोशन हुई शाम
दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़

आज़मगढ़ फूलपुर- रमज़ानुल मुबारक की पवित्र और आध्यात्मिक फिज़ा में हाजी शकील अहमद उर्फ मिस्टर और मकसूद अहमद आरिफ़ आज़म की सरपरस्ती में फूलपुर के नदिया मोहल्ला के नौजवानों ने एक भव्य सामूहिक इफ्तार का आयोजन किया। इस शुभ अवसर पर इलाके के गणमान्य व्यक्तियों, उलेमा-ए-किराम और बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। यह आयोजन भाईचारे, सौहार्द और एकता की मिसाल बना।
रमज़ान की बरकतों से शराबोर, इबादत और दुआओं से रौशन हुई शाम
जैसे ही इफ्तार का समय करीब आया, माहौल पूरी तरह आध्यात्मिक रंग में रंग गया। सभी रोज़ेदारों ने मिलकर अल्लाह से दुआ मांगी और देश में अमन, चैन, भाईचारे और खुशहाली की कामना की। इफ्तार के लिए तरह-तरह के व्यंजन परोसे गए, जिसमें खजूर, फल, शरबत, पकौड़े, समोसे और कई अन्य पारंपरिक व्यंजन शामिल थे।
इफ्तार के बाद सामूहिक मगरिब की नमाज़ अदा की गई, जहां सभी ने मिलकर इबादत की और रमज़ान की नेमतों से लाभान्वित हुए। नमाज़ के बाद आपसी मेल-जोल और शुभकामनाओं का दौर चला, जिसमें सभी ने रमज़ान की बरकतों को साझा किया।
इस सामूहिक इफ्तार के आयोजन में इलाके के तमाम लोग बिना किसी भेदभाव के शामिल हुए। बुजुर्ग, नौजवान और बच्चे सब एक साथ बैठे, जिससे एकता और समानता की भावना को बल मिला। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य मोहल्ले और समाज में आपसी प्रेम, सौहार्द और मेल-जोल को बढ़ावा देना था।
इस इफ्तार कार्यक्रम में जिन प्रमुख व्यक्तियों ने भाग लिया, उनमें आरिफ़ आज़म, सब्बू, रिज़वान सभासद, आज़म, अता उल्लाह, अज़ीज़ उल्लाह, मुंशी रज़ा, इरशाद अहमद, अबुलखैर, इक़बाल अहमद, फ़ैय्याज़ अहमद, हाफ़िज़ एजाज़, वसीम अहमद, अशफ़ाक़ अहमद, शहनवाज़ उर्फ़ बबलू, अफ़ज़ल नेता, फ़राज़ (साड़ी महल), शादाब नेता, मुख़्तार अहमद, मंज़ूर अहमद, उबैदुर्रहमान, डाक्टर अदील सुहेल डाक्टर फैसल, अबुल जैश नेता, लईक नेता, रफीक फूलपूरी, और सामाजिक संगठन ज़ेड एफ एम की भी भागीदारी रही व कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।
हाजी शकील अहमद उर्फ मिस्टर और मकसूद अहमद आरिफ़ आज़म ने इस अवसर पर कहा कि रमज़ान केवल उपवास रखने का महीना नहीं, बल्कि यह हमें प्रेम, भाईचारे और त्याग का संदेश देता है। सामूहिक इफ्तार का आयोजन करने का उद्देश्य यही था कि समाज में आपसी प्यार और एकजुटता को बढ़ावा मिले, जिससे लोग एक-दूसरे के और करीब आएं।
सकारात्मक प्रतिक्रियाएं, आगे भी ऐसे आयोजनों की उम्मीद
सभी उपस्थित लोगों ने इस आयोजन की भरपूर सराहना की और इसे समाज में सौहार्द और सामाजिक एकता का प्रतीक बताया। लोगों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से मोहल्ले और समाज में प्रेम और अपनापन बढ़ता है। उपस्थित लोगों ने आयोजकों का शुक्रिया अदा किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने की इच्छा जतायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *