दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़ फूलपुर- स्थानीय नगर पंचायत के बाबा परमहंस जी मंदिर परिसर में मोदनवाल समाज कल्याण समिति द्वारा स्नेह सद्भाव होली मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष राजेश मोदनवाल ‘चुट्टूर’ के नेतृत्व में हुए इस आयोजन में समाज के लोगों ने आपसी प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ परमपूज्य कुल देवता श्री मोदनसेन महाराज के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। अध्यक्ष राजेश मोदनवाल, सुरेश गुप्ता, अभय सिंह, मनोज गुप्ता (पूर्व अध्यक्ष) समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने माल्यार्पण और अबीर-गुलाल अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इसके बाद सभी उपस्थितजनों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर समाज में प्रेम और सद्भावना की कामना की। मां दुर्गा कीर्तन मंडली द्वारा प्रस्तुत भजन-कीर्तन ने माहौल को भक्तिमय बना दिया, जिससे उपस्थित जनसमूह मंत्रमुग्ध होकर झूमने लगा।
रंगों और उमंग से भरे इस आयोजन में देर रात तक समाज के लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह का आनंद लिया। कार्यक्रम में देश मित्र, अर्जुन मोदनवाल, विनोद कुमार, निहाल, विष्णु मोदनवाल, राजाराम, धर्मराज, रविशंकर, राजेश, रमेश, राजकुमार, शिव कुमार, विजय गुड्डू समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
यह आयोजन न केवल समाज को जोड़ने का कार्य करता है, बल्कि आपसी भाईचारे और सौहार्द का भी प्रतीक है।