दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़ फूलपुर- स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को मुकदमों में वांछित 13 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। फूलपुर प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार किए गए वारंटियों में 12 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, इन सभी के खिलाफ विभिन्न मामलों में अदालत से वारंट जारी किए गए थे।
गिरफ्तार किए गए वारंटियों की सूची इस प्रकार है:
- देवराज पुत्र कोमल, निवासी बैसाडीह, थाना फूलपुर
- रामविनय उर्फ विनय पुत्र राजाराम, निवासी फूलपुर देहात, थाना फूलपुर
- ताहिर पुत्र मतीउद्दीन, ग्राम जगदीशपुर, थाना फूलपुर
- प्रवेश पुत्र श्यामलाल, ग्राम जगदीशपुर, थाना फूलपुर
- प्रमोद पुत्र मूरत, ग्राम जगदीशपुर, थाना फूलपुर
- दिनेश पुत्र मूरत, ग्राम जगदीशपुर, थाना फूलपुर
- चंदर पुत्र बाढू, ग्राम जगदीशपुर, थाना फूलपुर
- शिवकुमार मौर्या पुत्र विषेसर मौर्या, निवासी लोनियाडीह, थाना फूलपुर
- राजकुमार पुत्र जयराम, ग्राम वनवीरपुर, थाना फूलपुर 10. बवित्रा पत्नी राजकुमार, ग्राम वनवीरपुर, थाना फूलपुर 11. धीरज यादव पुत्र रामदुलार, थाना फूलपुर 12. इन्द्रेश यादव पुत्र स्व. बेचू, निवासी विरादर, थाना फूलपुर 13. राजेन्द्र प्रसाद यादव पुत्र खरगू, निवासी हैबतपुर, थाना फूलपुर
फूलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद ने बताया कि सभी अभियुक्तों को आवश्यक विधिक प्रक्रिया के बाद न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी।