नकली दारोगा बनकर प्रधान से 15 हज़ार की ठगी

दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़

आज़मगढ़ फूलपुर विकास खंड के मलगांव के प्रधान ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए। एक ठग ने खुद को दीदारगंज का नया दारोगा बताकर उनसे 15 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए।

शनिवार सुबह करीब 6 बजे मलगांव के प्रधान बृजभान पुत्र राम सरन के फोन पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को दीदारगंज का नया दारोगा बताया और कहा, “प्रधान जी, आपके नंबर पर 25 हजार रुपये भेजे हैं, कृपया वापस कर दीजिए।” प्रधान के मोबाइल पर पैसे ट्रांसफर होने का फर्जी मैसेज भी आया, लेकिन उनके खाते में कोई रकम नहीं आई थी।

प्रधान जब तक कुछ समझ पाते, उन्होंने फर्जी दारोगा द्वारा भेजे गए स्कैनर पर 15 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। ठग ने उनसे बाकी पैसे बाद में भेजने को कहा। जब प्रधान को ठगी का अहसास हुआ, तो उन्होंने संबंधित मोबाइल नंबर की जांच की, जिसमें “सोहाना किराना” नामक अकाउंट दिखा।

प्रधान ने इस मामले में कोतवाली फूलपुर में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने ठग को ट्रांसफर किए गए पैसों की रसीद और स्कैनर की जानकारी भी दी है।

इस संबंध में फूलपुर कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद यादव ने कहा, “अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। यदि ऐसा मामला सामने आता है, तो जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *