सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद , उत्साह के साथ खेली गई होली।
दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़ फूलपुर: रंगों और उमंग का पर्व होली इस बार फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में पूरी सुरक्षा व्यवस्था और आपसी सौहार्द के साथ संपन्न हुआ। नगर और ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही होली की धूम रही। लोग एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं देते नजर आए। ढोल-नगाड़ों की थाप और फाग गीतों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद
होली के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने पूरी सतर्कता बरती। फूलपुर कोतवाली पुलिस लगातार गश्त पर रही, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। प्रमुख बाजारों, चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात रहा।
फूलपुर कोतवाल ने बताया कि त्योहार के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल व पैदल गश्त की, जिससे माहौल शांतिपूर्ण बना रहा। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैयार रखा गया था।
सामाजिक संगठनों ने निभाई अहम भूमिका
होली के शांतिपूर्ण आयोजन में स्थानीय सामाजिक संगठनों और गणमान्य नागरिकों की भी अहम भूमिका रही। उन्होंने लोगों से सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की। विभिन्न संगठनों द्वारा रंगोत्सव के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
उत्साह के साथ खेली गई होली
गांवों और कस्बों में परंपरागत तरीके से होली खेली गई। लोग घर-घर जाकर गुलाल लगाते और मिठाइयां बांटते दिखे। बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। कई स्थानों पर लोकगीतों और होली मिलन समारोहों का आयोजन किया गया, जहां लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर त्योहार की बधाई दी।
व्यापारियों और आमजन ने ली राहत की सांस
पिछले वर्षों की तुलना में इस बार होली के दौरान बाजारों में रौनक बनी रही। व्यापारियों का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होने के कारण लोग बिना किसी डर के खरीदारी कर सके। रंग, गुलाल, मिठाइयों और पकवानों की दुकानों पर जमकर बिक्री हुई।
प्रशासन ने जताया संतोष
फूलपुर प्रशासन ने त्योहार के शांतिपूर्ण आयोजन पर संतोष जताया और सभी नागरिकों का धन्यवाद किया। अधिकारियों ने बताया कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी, जिससे यह साबित होता है कि लोग अब अधिक जागरूक हो चुके हैं और मिल-जुलकर त्योहार मनाने की परंपरा को बनाए रख रहे हैं।
इस मौके पर निलेश विश्वकर्मा, राहुल, आर यन, विनीत, अजय, सूरज आदि मौजूद रहे।