मकानों को जबरन गिराने का मामला
दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़ फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में आवासीय पट्टे की जमीन पर बनाए जा रहे मकानों को जबरन गिराने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने इस घटना के लिए पूर्व विधायक अरुणकांत यादव को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने पूर्व विधायक सहित 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के विरोध में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने घटनास्थल पर प्रदर्शन किया और प्रशासन से न्याय की मांग की।
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक, इब्राहिमपुर गांव में लखनऊ-बलिया रोड पर स्थित गाटा संख्या 155 पर 22 लोगों को आवासीय पट्टा आवंटित किया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि मंगलवार की रात अचानक जेसीबी लगाकर इन निर्माणाधीन मकानों को ढहा दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि इस दौरान पूर्व विधायक अरुणकांत यादव स्वयं मौके पर मौजूद थे और उनकी देखरेख में जेसीबी से मकानों को गिराया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि इस कार्य में अरुणकांत यादव के साथ भजमन यादव पुत्र दुखंती, छोटेलाल पुत्र राम लखन, राहुल पुत्र राजेश, श्रीकांत पुत्र अखिलेश, दिनेश पुत्र राम दुलार समेत अन्य लोग भी शामिल थे। इन सभी पर मकानों को जबरन तोड़ने का आरोप लगाया गया है।
ग्रामीणों का आरोप, गरीबों को हुआ भारी नुकसान
घटना से प्रभावित ग्रामीणों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि यह आवासीय पट्टा गरीबों को आवंटित किया गया था, ताकि वे अपने घर बना सकें। लेकिन मंगलवार रात को जबरन इन मकानों को तोड़ दिया गया, जिससे उनका बड़ा नुकसान हुआ है।
पीड़ित ग्रामीण राम धनी यादव पुत्र श्रीपति यादव ने उपजिलाधिकारी और फूलपुर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने पूर्व विधायक समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटनास्थल पर विरोध प्रदर्शन, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
घटना से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार सुबह घटनास्थल पर इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि यदि आरोपियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
फूलपुर कोतवाल सच्चिदानंद ने बताया कि तहरीर के आधार पर पूर्व विधायक अरुणकांत यादव समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व विधायक से संपर्क नहीं हो सका
इस मामले पर पूर्व विधायक अरुणकांत यादव से प्रतिक्रिया लेने के लिए उनका फोन मिलाने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। उनकी ओर से अभी तक इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है।
ग्रामीणों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
पीड़ित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।