दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आजमगढ़, – आगामी त्योहार होली, रमजान और जुमा को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से आज मंडलायुक्त श्री सुनील कुमार सिंह, डीआईजी आजमगढ़ एवं जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीना ने शहर के संवेदनशील एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त की।
अधिकारियों ने शहर कोतवाली, चौक, तकिया, पहाड़पुर सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद कर शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
मंडलायुक्त श्री सुनील कुमार सिंह ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। वहीं, एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने आमजन से शांति, भाईचारे और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की सलाह दी है।