दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़ फूलपुर- जुमा के दिन पड़ने वाली होली और रमजान के त्योहारों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में फूलपुर क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार वर्मा के नेतृत्व में बुधवार को कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद यादव और अन्य थाना प्रभारियों के साथ पुलिस बल ने पैदल रूट मार्च किया।
रूट मार्च फूलपुर बस स्टॉप से शुरू होकर मेन रोड, सिनेमा रोड, कुंवर नदी पुल, सिकरौर मोड़, शंकर जी तिराहा, शनिचर बाजार और चूना चौक होते हुए पूरे नगर और आसपास के उदपुर, सदरपुर और बरौली गांव तक रूट मार्च किया गया। इसके बाद मार्च बस स्टॉप पर समाप्त हुआ। प्रशासन ने इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने का कड़ा संदेश दिया।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने स्थानीय निवासियों से अपील की कि वे अपने त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं और आपसी भाईचारा बनाए रखें।
रूट मार्च में एसएसआई गंगाराम बिंद, ओमप्रकाश, अभिषेक पाण्डेय, अरविंद तिवारी, वीरेंद्र यादव, प्रियंका त्रिपाठी समेत अन्य पुलिस बल के जवान शामिल रहे।