दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़ फूलपुर- इंटरमीडिएट की परीक्षा देकर घर लौट रहे 18 वर्षीय छात्र की कार की। चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा फूलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम विरादर खुटौली-मिर्जापुर दुर्वासा मार्ग पर शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे हुआ।
मृतक हिमांशु (18) पुत्र शिवराज, निवासी खुरासो, मेहनगर स्थित परीक्षा केंद्र से अपनी बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान आजमगढ़ की ओर से आ रही तेज रफ्तार क्रेटा कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सूचना पर फूलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्र को उपचार के बहाने जिला अस्पताल भेज दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हिमांशु दो भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था। बड़ा भाई आकाश यादव इलाहाबाद में रहकर पढ़ाई कर रहा है। बेटे की असमय मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।