दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़ फूलपुर- में कस्बा स्थित सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में सौर ऊर्जा, ज्वालामुखी, चंद्रयान, इलेक्ट्रिक बल्ब, जल संरक्षण, पवन चक्की एवं पर्यावरण सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित मॉडलों को प्रस्तुत किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव गोपाल सिंह ने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी छात्रों की विज्ञान के प्रति रुचि और कौशल विकास को बढ़ावा देती है। उन्होंने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम उनकी रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद करेगा।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक मनीष सिंह, उप-प्रधानाचार्य ज्ञानचंद्र राय, संयोजक अमृता प्रजापति, गरिमा एवं प्रांजल सहित कई शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से विज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया। विज्ञान नारे, कोट्स और स्लोगनों के माध्यम से उन्होंने दर्शकों को प्रेरित किया। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों की भागीदारी और उनके अनूठे प्रोजेक्ट्स ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
विद्यालय प्रशासन ने भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन की बात कही ताकि छात्र-छात्राएं अपने विज्ञान ज्ञान और रचनात्मकता को निखार सकें।