दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़ फूलपुर- में केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के विरोध में फूलपुर तहसील के अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। सोमवार को अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए न्यायिक कार्य से विरत होकर धरना दिया।
तहसील बार एसोसिएशन के नेतृत्व में विरोध
फूलपुर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद यादव एवं मंत्री संजय यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में घूम-घूमकर बिल के खिलाफ नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने इस संशोधन बिल को अधिवक्ता विरोधी करार देते हुए तत्काल वापस लेने की मांग की। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार इस बिल को वापस नहीं लेती है, तो अधिवक्ता अनिश्चितकालीन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
निबंधन कार्यालय में भी कामकाज ठप
प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने तहसील के निबंधन कार्यालय पहुंचकर वहां भी कामकाज बंद करा दिया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने एकजुटता दिखाते हुए सरकार के इस फैसले का पुरजोर विरोध किया।
प्रदर्शन में शामिल प्रमुख अधिवक्ता:
पूर्व अध्यक्ष रामनारायण यादव, कमलेश, इम्तियाज अहमद, इकबाल अहमद, विजय सिंह, प्रदीप सिंह, मुमताज मंसूरी, नीरज पांडे, अतुल कुमार, ओमप्रकाश चौहान, जय प्रकाश यादव, अशोक यादव, मनोज यादव, घनश्याम तिवारी, सतिराम यादव सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।
अधिवक्ताओं ने कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे और न्यायिक कार्यों का पूरी तरह बहिष्कार करेंगे।