दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर में दबंगों द्वारा जमीन पर जबरन कब्जे की कोशिश, पीड़ित ने समाधान दिवस पर लगाई गुहार
आज़मगढ़ फूलपुर- में जिस जमीन का मामला न्यायालय में विचाराधीन है, उस पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। पीड़ित ने संपूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों को प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
महाप्रधान के प्रभाव से दबंगई का आरोप
फूलपुर के डॉ. लोहिया नगर शनीचर बाजार निवासी जियाउद्दीन पुत्र अब्दुल कदीर ने संपूर्ण समाधान दिवस पर प्रार्थनापत्र देकर शिकायत की कि फूलपुर सिनेमा हॉल के सामने स्थित जमीन को लेकर न्यायालय में मामला लंबित है। इसके बावजूद सदरपुर बरौली निवासी रिजवान पुत्र अहमदुल्ला और शादाब पुत्र अहमदुल्ला अपने सहयोगियों के साथ 22 फरवरी को 12 मिस्त्रियों और अन्य लोगों को लेकर जबरन कब्जा करने पहुंच गए।
कब्जे की कोशिश और धमकी का आरोप
पीड़ित के अनुसार, जब उन्होंने इस अवैध कब्जे का विरोध किया, तो आरोपियों से कहासुनी हो गई। हालांकि, भारी विरोध के चलते वे कब्जा नहीं कर पाए। पीड़ित ने आरोप लगाया कि रिजवान पुत्र अहमदुल्ला महाप्रधान होने के कारण राजनीतिक प्रभाव रखते हैं और अब भी उन्हें धमकी दे रहे हैं कि दो दिन के अंदर जमीन पर कब्जा कर लेंगे और कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
पीड़ित ने की कार्रवाई की मांग
पीड़ित जियाउद्दीन ने प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेकर विपक्षियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है। मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से जल्द से जल्द हस्तक्षेप करने की अपील की गई है ताकि न्यायालय में लंबित जमीन को लेकर किसी प्रकार का विवाद न बढ़े।