पीस कमेटी की बैठक, रमज़ान और होली को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील

दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़

आज़मगढ़ फूलपुर- कोतवाली में रविवार को 10:30 बजे तहसीलदार कमल कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में रमजान और होली पर्व को देखते हुए सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में मस्जिदों के मुतवल्ली, होलिका कमेटी के सदस्य, प्रधान और क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों ने भाग लिया और अपनी समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया।

तहसीलदार कमल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सीओ अनिल कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन 24 घंटे जनता की सेवा के लिए तत्पर है और किसी भी प्रकार की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी आपात सूचना को तुरंत पुलिस तक पहुंचाने की अपील की।

कोतवाल सच्चिदानंद ने बताया कि क्षेत्र में कुल 199 स्थानों पर होली जलाने की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि होली पर शराब पीकर वाहन न चलाएं और हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चूंकि इस वर्ष होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ रही है, इसलिए सरकारी गाइडलाइन का पालन करना आवश्यक है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में नई पीढ़ी को त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए जागरूक करने की अपील की गई। होलिका दहन सिर्फ निर्धारित स्थानों पर ही करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान जगदीशपुर के अनिल मौर्या ने प्रशासन को होलिका दहन स्थल पर अतिक्रमण की समस्या से अवगत कराया, जिस पर अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

तहसीलदार कमल कुमार सिंह ने कहा कि जब से उन्होंने कार्यभार संभाला है, तब से फूलपुर में सभी त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए गए हैं और उम्मीद जताई कि आगे भी लोग आपसी सहयोग से त्योहार मनाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी पर्व शांति और भाईचारे का संदेश देते हैं।

इस बैठक में एसएसआई गंगाराम बिंद, रफीक फूलपुरी, अजीज खान, नम्मन, अजय सिंह, प्रधान तारीक, धर्मेंद्र गौड़, अमित जायसवाल, रवींद्र यादव, हाजी रिजवान खान, रेहान, राजेश उर्फ चूटूटूर, सुखवीर कुमार, चंचल मोदनवाल और मनोज कुमार सहित कई सम्मानित लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *