दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आजमगढ़। थाना देवगांव पुलिस ने 70 लाख रुपये की लूट की झूठी सूचना देने वाले एक अभियुक्त और एक अभियुक्ता को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का विवरण:
27 जनवरी 2025 को थाना देवगांव के उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि शिव शक्ति इंटरप्राइजेज पेप्सी कोल्ड ड्रिंक एजेंसी के मालिक शिवकुमार जायसवाल ने यह दावा किया था कि सुबह करीब 10:30 बजे दो अज्ञात बदमाशों ने असलहे के बट से हमला कर 70 लाख रुपये लूट लिए। उच्च अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की गई तो पाया गया कि यह घटना पूरी तरह मनगढ़ंत और झूठी थी।
इस संबंध में शिवकुमार जायसवाल और जेवा निसार के खिलाफ थाना देवगांव में मुकदमा संख्या 32/2025 धारा 217 व 121(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण:
28 जनवरी 2025 को थाना देवगांव के प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्र ने अपनी टीम के साथ अभियुक्त शिवकुमार जायसवाल और अभियुक्ता जेवा निसार को शिवकुमार के घर के सामने ग्राम मथुरापुर, नंदापुर से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरण:
- शिवकुमार जायसवाल पुत्र कन्हैया लाल जायसवाल, निवासी मथुरापुर नंदापुर, थाना देवगांव, आजमगढ़।
- जेवा निसार पत्नी इम्तियाज, निवासी मिर्जापुर, थाना देवगांव, आजमगढ़।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी है।